
धनबाद : शहर के तेलीपाड़ा काली मंदिर में शनिवार को परिवार की मंगल कामना व जीवन में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना बडे़ ही आस्था और श्रद्धा के साथ की गई। इस दौरान महिलाओं ने दिनभर उपवास रहकर 13 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाकर मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की।व्रतियों ने माता से परिवार में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति की प्रार्थना की। इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष महिलाएं हाथ जोड़कर जीवन में मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। उसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर अपने पतियों के लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। विपत्तारिणी पूजा को लेकर शहर के सरायढे़ला दुर्गा मंदिर, कोयला नगर दुर्गा मंदिर, जगजीवन नगर दुर्गा काली मंदिर, मनईटांड़ दुर्गा मंदिर व हरि मंदिर सहित इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।