दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण बम विस्फोट के बाद सम्पूर्ण काशी में शोक की लहर है। इस दुखद घटना की आदर्श फाउंडेशन तथा गरीब सहायक एवं उत्थान समिति, वाराणसी ने कड़ी निंदा किया,और मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया साथ ही घायलो के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया| बनवासी बस्ती की महिलाओं ने मृतकों की आत्मा की शांति हेतु मोमबत्तियाँ जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, गरीब सहायक एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष महिवाल कश्यप ग्रामीण चंपा देवी,ऊषा देवी,कमला देवी, ममता देवी,परमी देवी,भिखारी बनवासी,पप्पू बनवासी, धर्मेंद्र बनवासी सहित दर्जनों बनवासी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।