
DHANBAD धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पोखरिया मोड़ के पास 5/6 जून 2025 की रात सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास साहनी नामक व्यक्ति अवैध शराब और स्प्रिट से भरे दो वाहन – एक काले रंग की थार और एक स्कॉर्पियो – के जरिए जोगीतोपा से जामताड़ा की ओर जा रहा है.सूचना के आधार पर सतर्क पुलिस बल ने दोनों वाहनों को रोका। स्कॉर्पियो में बैठे दो व्यक्तियों में से एक और थार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि स्कॉर्पियो चला रहे शख्स को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मो. युनुस अंसारी (उम्र 39 वर्ष), पिता स्व. रहमान अंसारी, निवासी बेनागोड़िया, थाना निरसा बताया.पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति विकास साहनी था, जो इस अवैध शराब कारोबार का मुख्य सूत्रधार है!🚔 पुलिस द्वारा जब्त सामान का विवरण इस प्रकार है:📍थार वाहन (JH01CW 7486) से बरामद:400 लीटर स्प्रिट (20 लीटर वाली 20 बोतल)5000 शराब बोतलों के ढक्कन (Royal Challenge ब्रांड)6 बंडल Royal Challenge शराब का स्टिकर📍स्कार्पियो वाहन (JH10DA 2942) से बरामद:48 बोतल (375ML) Imperial Blue ब्रांड की अवैध शराब80 लीटर स्प्रिट (20 लीटर वाली 4 बोतल)1000 शराब बोतलों के ढक्कन2 बंडल Royal Challenge शराब का स्टिकरपुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले में पूर्वी टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है.धनबाद पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।