
BOKARO ( बोकारो) : प्रशिक्षण में बताई गई बातों का आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखें प्रतिबिंबः उपायुक्त | Bharat Public News *जिला परिषद सभागार में आयोजित नव चयनित सेविका–सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न**प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सेविका – सहायिकाओं को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने दिया प्रमाण पत्र, मूल्यांकन में प्रीति कुमारी ने प्रथम, जयंती कुमारी ने दूसरा एवं आरती सिंह ने तीसरा स्थान अर्जित किया*जिला परिषद सभागार में *नव चयनित सेविका – सहायिकाओं* का दो दिवसीय *उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम* शुक्रवार को संपन्न हो गया।*उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले *सेविका – सहायिकाओं के मूल्यांकन कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नावाडीह परियोजना की प्रीति कुमारी, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली चंदनकियारी परियोजना की जयंती कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली चास ग्रामीण परियोजना के आरती सिंह* को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, सभी प्रतिभागियों को *प्रमाण पत्र* सौंपा। मौके पर *जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित परियोजनाओं की सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका आदि* उपस्थित थे। अपने संबोधन में *उपायुक्त* ने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने को लेकर सभी नव चयनित सेविका – सहायिकाओं को शुभकामनाएं दी। कहा कि *प्रशिक्षण सत्र में जो बातें बताई – सिखाईं गई हैं, उसका प्रतिबिंब संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में दिखनी चाहिए, तभी इस आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा।* पूरे पोषक क्षेत्र को अपना परिवार मानते हुए *अपने कार्य – दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन* करना है। ससमय आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करना है। मौके पर *उपायुक्त* ने बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। उन्होंने *बाल विवाह के खिलाफ उपस्थित सभी को शपथ* दिलाई। कहा कि *बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और अपराध है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकती है। इसलिए मैं शपथ लेता / लेती हूँ कि…* • मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी• सुनिश्चित करूंगा/करूंगी कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न होने पाए• मैं ऐसे किसी भी बाल विवाह के प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा/दूंगी।• मैं बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूंगा/करूंगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा/करूंगी।#ChildMarriageFreeBharat *उपस्थित सभी ने उक्त का दोहराव किया।* उधर, प्रशिक्षण सत्र में नव चयनित सेविका सहायिकाओं को *मुख्य रूप से पोषण ट्रैकर, वीएचएसएनडी, टीएलएम, बीएलओ, पाठशाला पूर्व शिक्षा, सर्वाइकल केंसर के संबंध* में जानकारी दी गई। श्री बसंत कुमार (पीरामल फाउंडेशन) एवं अस्मृत के द्वारा *वीएचएसएनडी, टीकाकरण, पोषण ट्रैकर, अनेमिया* का, डॉ. अनीता मुर्मू के दोवारा *सर्वाइकल केंसर* का, डीडीएम श्रीमती कंचन कुमारी द्वारा *आभा आइडी* का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, नीति आयोग की *डेवल्पर पार्टनर सुश्री श्रुति मिश्रा, बसंत कुमार व अमर कुमार* द्वारा सेविका – सहायिकाओं का प्री और पोस्ट मूल्यांकन करवाया गया।