
धनबाद: बुधवार को झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के संरक्षक दिलीप सिंह प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा के द्वारा आज़ टोटो के पार्किंग के संदर्भ में धनबाद रेल्वे स्टेशन दक्षिण छोर का दौरा किया गया। जिसमें स्टेशन मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवम मंडल के पदाधिकारी और टोटो चालक उपस्थित रहे।प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा ने कहा की पार्किंग की मांग वर्षो से संघ जिला प्रशासन, रेल प्रबंधक से कर रही थी,जो स्थाई रूप से पार्किंग मुहैया कराई गई। इस मुहिम में संघ के संरक्षक दिलीप सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। चुंकि निरन्तर रेल प्रबंधक से भेंट कर मांग कर रहे थे। स्थाई पार्किंग को लेकर संघ अपने संरक्षक को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद, अभिनन्दन और बधाई देता है। स्थाई पार्किंग होने से रेल्वे राजस्व की उगाही होगी। अवैध पार्किंग की खात्मा हुआ। पार्किंग के देखरेख में टोटो वाहन का परिचालन होगा। जो रेल्वे प्रबंधक से निधारित शुल्क होगा वही लेगे पार्किंग संचालन करने वाले भेन्डर अगर गलत शुल्क लेते है तो संघ आन्दोलन करने के लिए विवश हो जाएगा। पार्किंग स्थल में कोई भी टोटो चालक से मारपीट या कोई असमाजिक तत्व के द्वारा कोई भी घटनाक्रम होता है तो जो पार्किंग लिए है भेन्डर उनका काम है की उसे लेकर प्रशासनिक और कानूनी कार्यवाई करे। 24 घंटा पार्किंग चला रहे भेन्डर अपना व्यक्ती को जिम्मेवारी सौपे इसे लेकर। पार्किंग स्थल का पास जो गन्दगी और कचडा फैला हुआ है उसे लेकर साफ-सफाई करवाए। पार्किंग स्थल पर सीसीटी कैमरा लगवाने का काम करे पार्किंग संचालक। साथ ही निधारित शुल्क का रसीद प्रदान करे चलने वाले गाड़ी नंबर के साथ। संघ ने यह भी स्पष्ट किया।धनबाद स्टेशन दक्षिणी छोर में झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के के. सिंह, मासूम अंसारी,संजय साहू, सुनील साहू,रवि साव, रहमान अंसारी,संतोष रवानी उपस्थित थे।