
तोपचांची (धनबाद):तोपचांची प्रखंड अंतर्गत तोपचांची थाना में 18 जून बुधवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह आजसू नेता सदानंद महतो ने अजीत कुमार भारती को नए थाना प्रभारी के रूप में पद स्थापित होने पर उन्हें बधाई दी।इस दौरान सदानंद महतो ने बुके,अंग वस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया।वहीं इस क्षेत्र के छोटे-छोटे जन समस्याओं को समाधान करने में सहयोग करने की अपील की।इस दौरान मुख्य रूप से विमल कुमार महतो, पप्पू मेहता,अमर कुमार भारती,दुर्गा प्रसाद गोप आदि लोग मौजूद थे।