
धनबाद, 27 जून: इस्कॉन धनबाद द्वारा जगजीवन नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष नामप्रेम प्रभुजी ने एक ऐतिहासिक त्रिदिवसीय जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की घोषणा की। यह भव्य आयोजन 27 से 29 जून तक गोल्फ ग्राउंड में संपन्न होगा, जिसमें लगभग 60,000 श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। हर दिन 25,000 से अधिक लोगों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।रथयात्रा की शुरुआत 26 जून को नगर संकीर्तन से होगी जिसमें सैकड़ों भक्त शहरभर में भक्ति संकीर्तन करते हुए रथयात्रा का आमंत्रण देंगे। मुख्य यात्रा 27 जून को दुर्गा मंडप, स्टील गेट से शुरू होगी, जहां सुबह 9 बजे भगवान जगन्नाथ की आरती तथा 10 बजे ओडिसी नृत्य और अतिथियों द्वारा स्वर्ण झाड़ू से रथ यात्रा का उद्घाटन होगा। यह यात्रा आईएसएम गेट, पुलिस लाइन,हीरापुर,रणधीर वर्मा चौक होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचेगी।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हाइड्रोलिक तकनीक से काम करेगी, जिसे आईआईटी और बीआईटी छात्रों ने डिजाइन किया है। यह स्वचालित प्रणाली वाला रथ ऊंचाई की बाधाओं के अनुसार खुद को 15 से 35 फीट तक समायोजित कर सकता है। रथ में चार सजावटी घोड़े—शंख, श्वेत, बलहक और हरिदश्व—जोड़े गए हैं। रथ को 200 किलो वजनी रस्सी से भक्त खींचेंगे। सुरक्षा के लिए एंबुलेंस, जल टैंकर, पुलिस बल और सेवा वाहनों की व्यापक व्यवस्था की गई है।गोल्फ ग्राउंड में 40 फीट ऊंचा गुंडीचा मंदिरनुमा पंडाल बनाया गया है, जहां भगवान तीन दिनों तक विराजमान रहेंगे। यहां प्रतिदिन छह बार आरती, भव्य कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा विशाल भंडारा आयोजित होगा। इस्कॉन का विशेष खिचड़ी-हलवा प्रसाद हर शाम 5 से 9 बजे तक वितरित किया जाएगा।28 जून को प्रातः 11 बजे इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रीला प्रभुपाद की विग्रह स्थापना की जाएगी, इस कार्यक्रम में गुरुपूजा और भक्ति नृत्य की प्रस्तुति होगी।सांस्कृतिक महोत्सव में देश-विदेश के 30 से अधिक कलाकार और 18 संस्थाएं गीत, नाटक और नृत्य की प्रस्तुति देंगी। आनंद बाजार में खाजा प्रसाद, पूजा सामग्री और इस्कॉन जगन्नाथपुरम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।मुख्य अतिथियों में इस्कॉन ट्रस्टी श्री देवकीनंदन प्रभु, सांसद दुलू महतो, विधायक राज सिन्हा और रागिनी सिंह शामिल होंगे। यह रथयात्रा महोत्सव केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि पूरे धनबाद के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनेगा।संवाददाता सम्मेलन में धनबाद इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष नामप्रेम दास प्रभु, पत्नी सुनीता देवी, उप प्रबंधक दामोदर गोविंद प्रभु, मंदिर प्रभारी सुमित रंजन उपस्थित थे।