
2016 में बाघमारा के एसडीपीओ रहे प्रभात कुमार को धनबाद एसएसपी की कमाना सौंपी गई है। 2014 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार निवर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन की जगह लेंगे। 2013 बैच के आईपीएस हृदीप पी जनार्दनन का तबादला रांची स्पेशल ब्रांच के एसपी के रूप में कर दिया गया है। प्रभात कुमार फिलहाल पाकुड़ एसपी के रूप में काम कर रहे थे। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव को धनबाद का नया सिटी एसपी बनाया गया है। ऋत्विक अभी चतरा में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के रूप में कार्य कर रहे थे। धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार का तबादला रांची सिटी एसपी के रूप में कर दिया गया है।धनबाद जैसे महत्वपूर्ण शहर में SSP के रूप में प्रभात कुमार की नियुक्ति से अपेक्षाएँ बढ़ गई हैं। उनके अनुभव, नवाचार और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, धनबाद में कानून-व्यवस्था और पुलिस-जनता संबंधों में सुधार की उम्मीद है। उनकी यह नई पारी निश्चित रूप से शहर के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाएगी।पुलिस मेडल से सम्मानवर्ष 2023 में, प्रभात कुमार को उनकी असाधारण सेवा और नेतृत्व के लिए पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी कुशल प्रशासनिक क्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।