
धनबाद पुलिस लाईन में गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। मौके पर ग्रामीण एसपी कपील चौधरी व सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी शंकर कामती के अलावा कई थानों के प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, एसआई, एएसआई के अलावा हवलदार व आरक्षी सहित पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा एसएसपी के समक्ष कई प्रकार की विभाग से जुड़े समस्याओं को रखा गया। जिसका SSP के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।सुविधा को ध्यान मे रखते हुए पुलिस लाइन में कॉमन हॉल, स्टाफ क्वार्टर, रिजर्व कार्यालय, बैरक, सडक निर्माण समेत अन्य कई योजनाओं पर निर्माण कार्य गतिशील है। पुलिस सभा के दौरान तैनाती, पोस्टिंग, बैरक समेत अन्य मुलभुत समस्याओं से जुड़े मामले को SSP के समक्ष रखा गया। समस्या को संज्ञान लेते हुए SSP ने सम्बन्धित पदाधिकारी को जल्द निदान करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस परिवार से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान जल्द किया जाएगा। पुलिस केंद्र मे प्रतिमाह पुलिस सभा का आयोजन किया जाएगा जिसके जरिये जवानों व पदाधिकारियीं की सभी समस्याओं को सुलझाया जाएगा ।