
धनबाद / फुसबंगला:फुसबंगला चौक में संगम मार्ट मॉल का उद्घाटन झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सह सचिव शमशेर आलम की नतनी आयरा आलम के हाथों फीता काटकर किया गया।मौक़े पर शमशेर आलम, हाड़ी जाति समाज सुधार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक हाड़ी जिला महासचिव बीरेंद्र गुप्ता,जमालुद्दीन इस्लाम अंसारी, सरफराज आलम, एकराम कुरैशी, अजीत कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, मिनाज अंसारी, शेख सुमन, बिनोद पासवान, बलबीर सिंह, मिस्टर आलम, रुस्तम आलम, राजा साउंड मॉल के संचालक अजहर आलम के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। अजहर आलम ने बताया कि संगम मार्ट में ग्रोसरी, कॉस्मेटिक आईटम,घर में इस्तेमाल किए जाने वाले कई तरह के प्लास्टिक के सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है.उद्घाटन के अवसर संगम मार्ट अपने ग्राहकों को सभी सामानों में छुट भी दे रही है।इस अवसर पर शमशेर आलम ने कहा कि संगम मार्ट के खुल जाने से आसपास के लोगों को रोजमर्रा की सारी जरूरत की चीजें किफायती दर पर मिलेंगी। अजहर आलम को बधाई और शुभकामनायें देता हूँ। कार्तिक हाड़ी ने कहा कि फुसबंगला चौक पर इस तरह के मॉल की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आनेवाले दिनों में दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करे यही शुभकामनाएं संगम मार्ट को देना चाहेंगे।