
धनबाद स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई: 27 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तारधनबाद । वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित विशेष कार्य बल (स्पेशल टास्क टीम) ने उप-निरीक्षक पालिक मिंज और उनके स्टाफ के साथ मिलकर सोमवार को धनबाद स्टेशन पर प्रभावी कार्रवाई की। गश्त और निगरानी के दौरान, प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13329 (गंगा दामोदर एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। वह कत्थई रंग का पिट्ठू बैग और सफेद-नीला झोला लेकर ट्रेन में चढ़ रहा था।पूछताछ में उसने अपना नाम अजय कुमार (उम्र 39 वर्ष, पिता: स्व. बैजनाथ राम, पता: स्टेशन रोड, चंद्रपुरा, थाना: चंद्रपुरा, जिला: बोकारो, झारखंड) बताया। उसके बैग से 27 बोतल ऑफिसर्स चॉइस क्लासिक व्हिस्की (प्रत्येक 750 मिलीलीटर, कुल 20.250 लीटर, कीमत ₹800 प्रति बोतल, कुल मूल्य ₹21,600) बरामद हुईं। बोतलों पर “FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH ONLY” लिखा था।अजय कुमार ने बताया कि वह अधिक मुनाफे के लिए चंद्रपुरा, बोकारो से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचता है। कॉन्ट्राबैंड सामग्री होने के कारण शराब को नियमानुसार जब्त कर लिया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब और अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंपा गया, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारी सुमन कुमार सिंह ने इसे प्राप्त किया।