
■धनबाद जिले के बालीयापुर प्रखंड अंतर्गत परसबेनिया पंचायत के परसबेनिया गांव में CFL Baliapur की टीम द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं बीमा जागरूकता शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह शिविर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमन दीप गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।■शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), और KYC प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें।■इस पहल में केनरा बैंक, परसबेनिया शाखा का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान लाभार्थियों को बीमा योजनाओं से जोड़ा गया और ऑन-स्पॉट आवेदन प्रक्रिया की गई। शिविर में बैंक सखी की उपस्थिति रही, CFL Baliapur की टीम ने विशेष रूप से महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं के प्रति प्रेरित किया और डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी।■इस आयोजन से ग्रामीणों में वित्तीय साक्षरता और आत्मनिर्भरता की भावना को बल मिला है। CFL टीम का यह प्रयास जिले में समावेशी विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।