
गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार गांव से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दिए कि दोनों युवक टोटो में सवार होकर राहगीरों को धमका रहे थे और लूट की फिराक में थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक, मु0-02, गिरिडीह नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को देख युवक भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनो युवक का तलाशी लेने पर लोडेड देशी कट्टा, 315 बोर का दो जिंदा गोली एवं टोटो जप्त किया गया।