
कतरास : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल के अध्यक्षता में कतरास कांग्रेस कार्यालय में एन एस यू आई कतरास इकाई की मजबूती को लेकर अशोक लाल ने कहा बाघमारा के समस्या को लेकर चर्चा किया की बाघमारा मे निजी समस्या जैसे पानी, बिजली सड़क, शिक्षा बेरोजगारी से लोगो को हम मिलकर उनकी समस्या का समाधान निकालना है बाघमारा की उनके हक की लडाई हम मिलकर लडेगे से शुरूआत किया । बैठक का संचालन एन एस यू आई के झारखंड प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक और धनबाद जिला के पूर्व जिला महासचिव सिंकु खान किया साथ ही प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक और पूर्व धनबाद जिला महासचिव सिंकु खान ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में अब नेतृत्व की कमान एनएसयूआई छात्र कांग्रेस संभालेगी। छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग के सहयोग से एनएसयूआई अब फ्रंटलाइन पर आकर सक्रिय भूमिका निभाएगी। संगठन ने स्पष्ट किया है कि वह हर परिस्थिति में छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।कतरास कॉलेज छात्र प्रतिनिधि शाहबाज खान ने बताया कि वह जल्दी छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए कॉलेज में कमेटी का गठन करवाया जाएगा और साथ ही यह भी संकल्प लिया है कि वह युवाओं के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौती — बेरोजगारी — को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। संगठन का उद्देश्य है कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं और शिक्षा से लेकर करियर तक हर मोर्चे पर उनका मार्गदर्शन किया जाए। एनएसयूआई का यह कदम बाघमारा क्षेत्र में छात्र राजनीति और युवाओं के अधिकारों को मज़बूती देने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक,पूर्व जिला महासचिव सिंकु खान, छात्र प्रतिनिधि कतरास कॉलेज शाहबाज खान, अहान खान, इमरान अंसारी ,सैफ अंसारी , अनीश अंसारी. मनोज सिंह, अमन अंसारी , अनीश शबरी, विवेक सिंह , शाद अंसारी, बाबू पंडित, जफर खान, समीर अंसारी, एवं अन्य उपस्थित थे।