
दिनांक 21.6.25 की रात्री 10 बजे के आसपास पुराना बाजार रेलवे फाटक के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा साहिल कुमार उर्फ सूर्या उम्र 17 वर्ष, पे कारू चोहान, सिघाडा तलाव हरि मंदिर, थाना- धनसार को चाकू मार दिया गया था, और इलाज के क्रम में घायल सूर्या साहिल कुमार की मृत्यु हो गई थी। इस सम्बंध में बैंकमोड थाना काण्ड सं0 149/125 दि. 22/01/25 धारा 103 (i) 3 (5) वी. एन. एस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद द्वारा काण्ड के त्वरित उद्देदन एवं अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान में आए तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पुलिस द्वारा अभिषेक कुमार रजक, उम्र 20 वर्ष, पे०. चन्द्रदेव रजक सा- श्रीराम नगर, थाना-धनसार जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया। अपने स्वीकारोक्ति बयान में इन्होंने काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक सूर्या @ साहिल कुमार के साथ कुछ दिन पूर्व रेलवे स्टेशन धनवाद के पास तू. तू-मैं मैं हो गई थी। इसी खुनस में अभिषेक कुमार रजक द्वारा दि. 21/06/25 को सूर्या उर्फ साहिल को रेलवे फाटक के पास चाकू मार दिया गया था।* गिरफ्तारी अपराधकर्मियों की विवरणीः- अभिषेक कुमार रजक उम्र 20 बर्ष पे. चंद्रदेव रजक साकिन श्री राम नगर थाना धनसार जिला धनबाद* बरामद सामग्री की विवरणीः- पहना हुआ जूता एवं कपड़ा