
बैठक में थाना प्रभारी सह नव प्रोन्नत डीएसपी का किया गया सम्मानजोड़ापोखर । मुहर्रम पर्व को लेकर जोड़ापोखर थाना के सभागार में जन सहयोग समिति सह शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। संचालन किशोर कुमार ने किया। बैठक में क्षेत्र के जीतपुर, डिगवाडीह, बरारी, जामाडोबा, भागा, फूसबंगला, शालीमार, जियलगोरा के अखाड़ा कमिटी के सदस्य तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित होकर मुहर्रम के दिन होने वाली समस्या तथा उनके निदान के बारे में बताया। थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा की क्षेत्र में सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से होते आ रहे हैं। इस परंपरा को निभाते हुए सभी कोई आपस में मिलजुल कर मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। उन्होंने मुहर्रम कमिटी से जुलूस के रूट चार्ट और होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचें। असामजिक तत्वों पर पुलिस नजर बनाए है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित पुलिस प्रशासन को सूचित करें। इस दौरान बैठक में थाना प्रभारी सह नव प्रोन्नत डीएसपी राजेश प्रकाश सिन्हा का लोगों ने पुष्प कुछ देकर सम्मान किया। बैठक में शमशेर आलम, कार्तिक हाड़ी,सपन बनर्जी, एमके ठाकुर, नौशाद खान, शुभाशीष राय, बिरेन्द्र गुप्ता, आरिफ सिद्दीकी, कुणाल कुमार आदि थे।