
धनबाद : पुराना बाजार टेंपल रोड रिफ्यूजी मार्केट स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय में कामरेड सुंदरलाल महतो की अध्यक्षता में रविवार को यूनियन के महामंत्री सह विधायक कामरेड अरूप चटर्जी की उपस्थिति में यूनियन की साधारण बैठक हुआ जिसमे शाखा से लेकर केंद्र तक के सैकड़ो लोग उपस्थित हुए तथा 9 जुलाई प्रस्तावित हड़ताल जो चार लेबर कोड के विरुद्ध राष्ट्रीय पैमाने पर बुलाई गई है। इसे मुकम्मल सफल कर मोदी सरकार को देश की मजदूर किसान मुकम्मल जवाब देने के लिए 9 जुलाई को सड़क पर उतरेंगे और देश व्यापी हड़ताल को सफल करेंगे साथ दिनांक 1 जुलाई को धनबाद कोयला नगर रीक्रिएशन क्लब में संयुक्त मोर्चा की बैठक का प्रतिनिधित्व करने का भी निर्णय लिया गया तथा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जो भी निर्णय लिए जाएगा पूरे जिले में उसको लागू किया जाएगा। बैठक में बैठक का संचालन आनंद मय पाल ने किया व्यक्ता मानस चटर्जी, हरि प्रसाद पप्पू ,जोगिंदर महतो, सुरेश गुप्ता, जेके झा, तुलसी रवानी ,राजेंद्र पासवान, पतित पावन माझी, कामरेड राणा चट्टराज,सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान ,कामरेड रहीम, कामरेड सुनील कुमार महतो, महेंद्र महतो, निरंजन महतो ,अरविंद ,कुमार तिवारी, देवीलाल महतो, भूषण महतो ,भोला चौहान ,आनंद लाल महतो, लीला चौहान, पशुपतिनाथ देव, धर्मेंद्र कुमार राय ,शिवकुमार सिंह, एके झा ,भारत भूषण, रामकृष्ण पासवान, शिव कुमार सिंह,सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया सभी क्षेत्रों में संगठित असंगठित ग्रामीण बेरोजगार नौजवान 2 घंटा सड़क पर उतरकर इस तुगलक की फरमान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन तथा एक दिवसीय बंदी किया जाएगा।