धनबाद :भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाजरत गोपाल मोहाली से उनका कुशल क्षेम जाना।नित्यानंद मंडल के साथ शुभम बनर्जी रूपेश पासवान, विकास मंडल, विशाल मुखर्जी थे। सभी ने उनके जल्दी पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की और ईश्वर से प्रार्थना की वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार और समाज के बीच लौटे। इसी दौरान महानगर जिलाध्यक्ष ने मरीजों के इलाज में सेंट्रल अस्पताल के आईसीयू पैथोलॉजी दवा काउंटर बच्चों के वार्ड समेत अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया तथा अन्य मरीजों से वर्तमान सुविधाओं के संदर्भ में बातचीत की। कहा की सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमओ,बीसीसीएल प्रबंधन समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मरीजों के बेहतर इलाज सुविधाओं के सुझाव के मद्देनजर पत्र सौंपेंगे।