
कतरास (धनबाद):पूर्व मध्य रेल के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य पिंटु कुमार सिंह ने रविवार को कतरासगढ़ स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कतरासगढ़ स्टेशन पर हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस तथा शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव का मांग किया। यात्रियों ने श्री सिंह को बताया कि स्टेशन परिसर में एक भी शौचालय नहीं है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यात्रियों को बताया कि उक्त सभी समस्याओं को मंडल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को संज्ञान में देकर जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।