
झारखंड राज्य आउटसोर्सिग कर्मचारी संघ के आह्वान पर धनबाद के कप्यूटर ऑपरेटर बुधवार की शाम मेमको मोड़ से समाहारणालय धनबाद तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।अपनी मांगों के समर्थन में पूरे राज्य के कंप्यूटर ऑपरेटर चरणबद्ध आंदालन कर रहे हैं। झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुमित राय ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया की सरकार के द्वारा आउटसोर्स कंपनीयों के लिए जारी किये गए संकल्प पत्र से असंतुष्ट होकर उन्होंने केंडल मार्च निकाला हैं राज्य में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियां राइडर, एवर ग्रीन, शिवा प्रोटेक्शन, कमांडो, फ़्रंटलाइन जैसे विभिन्न कंपनीयों में कर्मचारी कार्यरत हैं।जिन्हे समान कार्य का समान वेतन नहीं मिलता। इसके आलावा उन्होंने अपने जॉब सिक्योरिटी पर भी खतरा बताया साथ ही उन्होंने कहा की जब तक सरकार मैनुवल में जरूरी संशोधन नहीं करती, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।