
37 माह का बकाया मानदेय व 9 माह का बकाया प्रोत्साहन राशि को ले जलसहिया अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं. रणधीर वर्मा चौक पर एकजुट हुईं सभी जल सहिया हमें काम चाहिए और काम के बदले दाम चाहिए का नारा बुलंद की.जल सहिया रीना सिंह ने बताया कि जिले में जल सहिया की संख्या 1450 है. जल सहिया को प्रति माह एक हजार रु का मानदेय दिया जाता है जोकि 37 माह से बकाया है. वर्तमान में प्रोत्साहन राशि 2 हजार रु कर दिया गया है वह भी 9 माह से नहीं दिया गया है. जल सहिया शौचालय से लेकर पेयजल तक के कार्यों में अपना योगदान देती हैं अभी ठेकेदार के द्वारा काम लिया जा रहा है और जल सहिया को कोई काम नहीं दिया जा रहा है. जल सहिया तबतक धरना पर बैठेंगी जबतक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है.