
धनबाद: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया की मंडल कारा धनबाद मे जेल अदालत एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दो मामलों को चिन्हित किया गया था , दोनों अभियुक्त को जेल अदालत के पीठासीन पदाधिकारी रेलवे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार एवं सुरेश उरांव न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर किया गया।दोनों अभियुक्तों द्वारा दोष स्वीकार करने पर उनको जेल से रिहा किया गया। इस दौरान मंडल कारा में मेडिकल कैंप लगाकर दर्जनों की संख्या में बंदियों का डॉ राजीव कुमार सिंह , एवं उनके टीम द्वारा समुचित जांच किया गया ।