
धनबाद:इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा दिनांक 27.06.2025 को श्री जगन्नाथ यात्रा का आयोजन संध्या 4 बजे से किया जा रहा है। यह यात्रा भूइफोड़ मंदिर से प्रारंभ होगी एवं कुसुम विहार आश्रम तक जाएगी।रथ यात्रा की तैयारी में आश्रम के सभी भक्त,विभिन्न संस्था के सदस्य इस्कॉन कुसुम विहार के साथ जुड़ गए है और यात्रा को भव्य आयोजित करने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है। इस्कॉन कुसुम विहार प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से रथ यात्रा निकाला जा रहा है, जिसमें 2000 से ज्यादा भक्त शामिल होते है और इस भव्य रथ यात्रा में कीर्तन नृत्य एवं भगवान के प्रति अपने उत्साह एवं प्रेम से धनबाद वासियों को रथ यात्रा महा महोत्सव के आनंद से भर देते है।इस वर्ष रथ यात्रा के मार्ग में जगह जगह भक्तों के द्वारा पानी एवं शरबत की व्यवस्था की जाएगी,251 केजी आम प्रसाद धनबाद वासियों के मध्य वितरित किया जाएगा एवं कुसुम विहार आश्रम में भक्तों के मध्य महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।