
एसडीओ कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नवनिर्मित शेड का उद्घाटन शनिवार को धूमधाम से किया गया। धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने फीता काटकर शेड का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधा और सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है। कोर्ट परिसर में लंबे समय से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी। बारिश, धूप और अन्य विपरीत परिस्थितियों में अधिवक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ऐसे में अधिवक्ताओं की मांग पर यह नया शेड बनवाया गया है, जिससे सभी को राहत मिलेगी।बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने कहा कि यह शुरुआत मात्र है। आने वाले समय में अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं के समाधान एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बार एसोसिएशन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शेड निर्माण में सभी अधिवक्ताओं और संबंधित अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए वे सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लंबे समय बाद ऐसी सुविधा मिली है, जिससे कोर्ट परिसर में काम करने के दौरान काफी सहूलियत होगी। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में और सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी रखी।