गिरिडीह. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने आज समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान जंहा इस बैठक में एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सबसे पहले सभी एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए लम्बित काण्डों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की का निष्पादन/ लम्बित पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन का निष्पादन, न्यायालय से संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादन, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों का निष्पादन एवं आम जनता से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार ने आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर सभी पिकनिक स्पॉट पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने नव वर्ष को देखते हुए यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देश दिया. मौक़े पर एसपी डॉ. बिमल कुमार के अलावे सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सरिया – बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौसर अली समेत तमाम थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी मौजूद थे.