
धनबाद: विगत शनिवार को धनबाद जिले के राजगंज इलाके में एक दर्दनाक घटना हादसे में दो प्रमुख व्यवसाययों के इकलौते पुत्रों साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह की मौत हो गई थी इसी संदर्भ में मंगलवार को स्वर्गीय साहिल कृष्णानी के आवास में शोकाकुल उनके पिता धनबाद के रेमंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी एवं स्वर्गीय अनमोल सिंह के पिता मोटर पार्ट्स व्यवसायी हरदयाल सिंह समेत सभी परिजनों को सांत्वना देने गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, मुकेश पांडे,कैलाश गुप्ता रंजीत साव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।