
धनबाद रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (OT) में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब मंगलवार को अचानक फॉल सीलिंग गिर गया. घटना के वक्त वहां मौजूद मरीज और कर्मी बाल-बाल बच गए.हालांकि एक कर्मी को आंशिक रूप से चोट आई है. इस संबंध में OT इंचार्ज ने बताया कि फॉल सीलिंग के साथ एक कुत्ता भी नीचे गिरा. जो संभवतः खिड़की के रास्ते ऑपरेशन थिएटर के फॉल्स सीलिंग में घुस आया था . उन्होंने बताया कि सीलिंग से लगातार बारिश का पानी भी रिस रहा था जिससे इसकी मजबूती कमजोर हो गई थी. वहीं इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरीजों की सुरक्षा के लिहाज से इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है.