
धनबाद: द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, बिशनपुर, धनबाद में मातृ दिवस समारोह (मदर्स डे) का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्या पुष्पा सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका शशि सिन्हा, हेड ब्वॉय आदित्य राज झा की मां आरती झा के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ। क्यों नहीं मां सारी दुनिया तेरी तरह मां और मातृत्व को समर्पित कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं की सजीव एवं मनमोहक प्रस्तुति में आमंत्रित माताओं को भाव विभोर कर दिया । मदर्स डे कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चार उद्घोषक श्रेयसागर, नागेश्वर, दीक्षा, मौली के उद्घोषणाओं से हुई । माताओं के स्वागत के लिए चतुर्थ वर्ग की छात्राओं ने मेरी माँ मम्मा’ गीत पर , तृतीय वर्ग की छात्राओं ने ‘पास बुलाती है गाने पर, पंचम वर्ग की छात्राओं ने ‘क्या मांगे वह बेटा,’ षष्ठ वर्ग की छात्राओं ने ‘मैं कभी बतलाता नहीं , सप्तम वर्ग की छात्राओं ने ‘ओ मेरी मां तू है’, अष्टम वर्ग के छात्राओं ने ‘मां तेरी चुनरिया’ गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। नवम वर्ग के छात्रों ने एक लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसमें आज के बेटे द्वारा मां की अनदेखी एवं पश्चाताप किए जाने को चित्रित किया। शुभम ने बेटे के रोल को बखूबी निभाया एवं दर्शकों की तालियां बटोरी। दशम वर्ग की छात्राओं ने लड़कियों का संघर्ष एवं मां का सहयोग के थीम पर एकांकी प्रस्तुत किया । साधना, कोमल एवं यशराज ने संगीत शिक्षक विजय शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में गाना गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षिका सुश्री श्रावणी का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में माताओं के लिए भी गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें पहली गतिविधि ( गायन) में प्रथम गुंजा कुमारी, द्वितीय अनु यादव और तृतीय आरती देवी, द्वितीय गतिविधि (क्विज) में प्रथम प्रीति सिंहा, द्वितीय शांति कुंडू और तृतीय प्रियंका कुमारी को उपहार से नवाजा गया। प्राचार्य मदन कुमार सिंह ने मां एवं मातृत्व की महिमा का बखान किया । मां की महिमा अनंत है वो बच्चों की प्रेरणा श्रोत है। उप प्राचार्या पुष्पा सिंह ने माता-पिता के आशीर्वाद को जीवन की सफलता के लिए सबसे आवश्यक माना