
धनबाद: गुरुवार 26 जून को महाराणा प्रताप स्मारक समिति के द्वारा ट्रस्ट के सदस्य के रूप में युवा समाजसेवी दिलीप सिंह का चयन किया गया। महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने पत्र निर्गत करते हुए दिलीप सिंह के संदर्भ में कहा कि आपके अनुभव एवं ट्रस्ट के प्रति निष्ठा आपकी निष्ठा को देखते हुए आपको महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाता है। संगठन को मजबूत और गतिशीलता प्रदान करने के लिए आपकी सक्रिय भूमिका अपेक्षित है।समिति को पूर्ण आशा ही नहीं विश्वास है कि आप अपने सार्थक भूमिका में समिति को नया आयाम देने की कोशिश करेंगे। महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सदस्य चयनित होने के उपरांत दिलीप सिंह ने कहा कि मैं यथासंभव अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा कि समिति सफलता की नई ऊंचाइयों को छुए। दिलीप सिंह को समिति के सुधीर सिंह महामंत्री,राजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह समेत अन्य सदस्यों ने बधाई देकर समिति में स्वागत किया।