
धरती आबा जनभागीदारी अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर एडीएम लॉ एंड आर्डर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ■धनबाद जिले में 15 से 30 जून तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से PVTG (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) एवं अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। ■अभियान को लेकर आज दिनांक 15 जून 2025 को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आनंद कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।■एडीएम श्री पीयूष सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में योग्य लाभुकों का आधार कार्ड पंजीकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, पीएम आवास योजना सहित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे इन शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाएं। ■उन्होंने कहा कि जिले भर के जनजातीय बहुल गांव-गांव में शिविर को लेकर जागरूकता हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस दौरान शिविरों का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाई जाएगी। प्रत्येक शिविर में संबंधित विभागों के कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि पात्र लाभुकों का मौके पर ही पंजीकरण एवं लाभ वितरण किया जा सके। उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील की कि वे इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाएं।