
30 जून को *हुल दिवस* के दिन भोगनाडीह में भाजपा के द्वारा षड्यंत्र कर उसे पवित्र भूमि को रणभूमि बनाने का असफल प्रयास कर न सिर्फ वीर शहीदों को बल्कि झारखंड के अस्मिता तथा अस्तित्व एवं उसकी भावनाओं को तार-तार करने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में आज केंद्रीय कमेटी रांची द्वारा निर्देशित पूरे राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओर पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा बताया गया कि किस तरह से लगातार हेमंत सोरेन की सरकार को झारखंड में गिराने के लिए भाजपा लगातार पर्यंत रचना की साजिद कर रहा है वो भी ऐसे समय में जब झारखंड को सीचने वाले दिशम गुरु शिबू सोरेन जो जिंदगी ओर मौत के बीच दिल्ली के हस्पताल में लड़ रहे हैं और उनका देखभाल करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन हस्पताल में देख भाल कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता रघुवर दास बाबूलाल मरांडी पर कई गंभीर आरोप लगाए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष लखी सोरेन जिला सचिव मनु आलम जेएमएम नेत्री नीलम मिश्रा अजय रवानी मंटू चौहान आदि मौजूद थे