धनबाद: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 1 नवंबर को खाटू जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। धनबाद के पार्क मार्केट से प्रारंभ होकर यह शोभायात्रा झरिया तक पग–पग श्रद्धा-भाव से चली।शामयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त हाथों में निशान लेकर उत्साहपूर्वक शामिल हुए तथा श्याम खाटू बाबा की जय-कार के साथ भजन-कीर्तन कर अपने आस्था का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा श्याम के प्रति समर्पण एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।यात्रा झरिया पहुँच कर भक्तों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर पुनः आने का संकल्प लिया। श्याम ध्वजा पदयात्रा के सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि श्याम ध्वजा यात्रा का 155 वर्ष है , जिसमें हीरापुर पार्क मार्केट श्याम मंदिर से झरिया श्याम मंदिर तक 1500 महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने भाग लिया। बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा नाचते गाते रणधीर वर्मा चौक , सिटी सेंटर, बैंक मोड़, होते हुए झरिया श्याम मंदिर पहुंचे, वहां भजन कीर्तन एवं बाबा का जन्म उत्सव भी मनाया गया।