
DHANBAD (धनबाद) : साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान.lवर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक साइबर श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में बुधवार को बी एस एस महिला महाविद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इसी कार्यक्रम के तहत कॉलेज की छात्राओं को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, सेक्सटार्सन तथा अन्य माध्यमों से सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किस प्रकार अपराधी ठगी को अंजाम देते हें इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी बताये गए।साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेज, संस्थानों, बैंक, आवासीय परिसर, कॉलोनियों में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक के बीच जाकर उन्हें साइबर अपराधों से बचाने के लिये जागरूक किया जा रहा है।साइबर अवेयरनेस के इस अभियान को सम्बोधित करते हुए डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार कॉलेज की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्चुअल वर्ल्ड की विभिन्न नई नई तकनीकों का दुरुपयोग करके किस प्रकार के नए नए साइबर अपराध किये जा सकते हैं इसके बारे से विस्तृत जानकारी साझा करते हुए छात्राओं को साइबर अपराध के शिकार होने की स्थिति में हेल्पलाइन-1930 और cybercime.gov.in तथा धनबाद पुलिस से सम्पर्क कर लोग अपनी शिकायर दर्ज़ कराने को कहा।उन्होंने सभी से कहा कि, चूंकि आजकल ज्यादा से ज्यादा काम और पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रहा है। इस डिजिटल वर्ल्ड में साइबर अपराधियों के सबसे ज्यादा सॉफ्ट टारगेट्स- टीनएजर्स, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं ही होती हैं। साइबर अपराधी बच्चों व युवाओं को ऑनलाइन गेम व बेटिंग ऐप्प की लत लगाकर, उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। महिलाओं को ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग और आर्थिक लाभ का लालच देकर शिकार बनाया जाता है।इसके अतिरिक्त विभिन्न तरीकों से सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान किया जाता है। लालच व डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन व फर्जी शॉपिंग व ट्रेडिंग जैसे लालच देकर फ्रॉड किया जाता है।अतः साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ डिजिटल व फाइनेंशियल कार्य करें, सोशल मीडिया का सही व सिमित उपयोग करें, अनजान लिंक पर क्लिक करने व ऑनलाइन गेम खेलने मे भी विशेष सावधानी बरतें और अपनी निजी जानकारी किसी से कभी भी शेयर न करें।