
धनबाद साइबर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर पुलिस ने ठगी के आरोप में सुमन प्रसाद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोप है कि अभियुक्त सुमन ने धनबाद के बरवाअड्डा निवासी नारायण मुर्मू से 1,71,150/- रूपये के ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।वादी द्वारा दर्ज कराये गए कांड के अनुसार कृषि योजना के तहत विभिन्न लाभ दिलाने का लालच देकर वादी द्वारा 1,71,150 रुपये का हस्तांतरण युनियन बैंक के खाता में कराया गया था। अनुसन्धान के क्रम में बैंक खाता सुमन प्रसाद लकड़ा का निकला।पैसे आने के बाद आरोपी द्वारा पैसों की निकासी ए०टी०एम० के माध्यम से एवं कुछ पैसों का हस्तांतरण अन्य बैंक खाताओं में किया था। साइबर पुलिस की टीम ने संदिग्ध सुमम लकड़ा को दिनांक 22.05.2025 को सिमडेगा से विधिवत गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के पश्चात अप्राथमिकी अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया हैं।काण्ड संख्या-46/2020,धारा-419/420/467/468/471/120B/34भा०द०वि० एवं 66C/66D आई०टी०एक्ट-2000