
धनबाद: जिले में हाल ही में नियुक्त किए गए नए एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पहली क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता की। इस अहम बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक का उद्देश्य जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना रहा। एसएसपी प्रभात कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने खास तौर पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, सक्रिय अपराधियों पर निगरानी, थाना स्तर पर गश्ती बढ़ाने और जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने की बात कही।प्रभात कुमार ने कहा कि हर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थानों में पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने, महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और साइबर क्राइम से निपटने के लिए टीमों को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए।बैठक में हाल के आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर रणनीति बनाई गई। एसएसपी ने साफ किया कि अब हर अपराध का त्वरित और प्रभावी जवाब देना पुलिस की जिम्मेदारी होगी।यह बैठक धनबाद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में अपराध पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।