
धनबाद सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोर को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ दबोचा है।धनबाद सीबीआई की बड़ी कार्रवाई बीसीसीएल पीएफ क्लर्क धीरज निषाद और सीएमपीएफ सेक्सन ऑफिसर विष्णु प्रसाद गुप्ता को 20 हजार रिश्वत की रकम रंगे हाथ पकड़ा।बीसीसीएल सेवानिवृत्त कर्मी से रिटायरमेंट रकम निकालने के नाम पर बीसीसीएल पीएफ क्लर्क ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रिश्वत माँगी थी।इसे लेकर सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी के पुत्र शिकायतकर्ता ने सीबीआई से शिकायत की थी।बीसीसीएल बस्ताकोला कार्यालय से धीरज निषाद को पहले सीबीआई दबोची।जिसके बाद सीबीआई अधिकारी पूछताछ की,पूछताछ में धीरज निषाद ने बताया कि रिश्वत की रकम सीएमपीएफ सेक्सन ऑफिसर को विष्णु प्रसाद गुप्ता को सीएमपीएफ कार्यालय में देना है।सीबीआई की टीम धीरज निषाद को सीएमपीएफ कार्यालय लेकर पहुँची।जहां पहले से सीबीआई जाल बिछाई हुई थी।बीसीसीएल क्लर्क से रिश्वत की रकम लेने के साथ विष्णु प्रसाद गुप्ता को पकड़ ली।सीबीआई की दोनों से पूछताछ कर रही है।वही सीएमपीएफ कार्यालय में कागजातों को खंगाल भी रही है। सीबीआई एसपी पीके झा ने कहा रिटायरमेंट के कागज देने को लेकर बीसीसीएल पीएफ क्लर्क 20 हजार की माँग सेवानिवृत्त बीबीसीएल कर्मी से किया था।सेवानिवृत्त बीबीसीएल कर्मी के पुत्र ने शिकायत किया था।जिसके बाद जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा गया है।दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।सीबीआई की इस साल की यह छठवा ट्रैप है।