
धनबाद। आईसीएआई के द्वारा विवान द बिजनेस होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में सीआईसीएएसए के अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर का कार्यक्रम पहली बार आईसीएआई धनबाद शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य चार्टर्ड एकाउंटेंसी के विद्यार्थियों को एक प्रतिस्पर्धात्मक एवं बौद्धिक मंच प्रदान करना है। जिससे उनके नेतृत्व, नैतिकता एवं संवाद कौशल का समुचित विकास हो सके। इस कार्यक्रम में केंद्रीय भारत क्षेत्र के विभिन्न शहरों जैसे रायपुर, उदयपुर, जोधपुर, भिलाई, भीलवाड़ा, पटना, रांची, जमशेदपुर आदि स्थानों से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भाग लेने धनबाद पहुंचे हैं।वही कहा कि इस प्रतिस्पर्धा में सीए के 174 छात्र छात्राएं भाग ले रही है। वही बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागनी सिंह, सीआईआरसी के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सीआईआरसी-सीआईसीएएसए अध्यक्ष धवल कोठारी मौजूद रहेंगे। वही इस अवसर पर आईसीएआई धनबाद शाखा के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। वही प्रेस आईसीएआई के सचिव सीए मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए पंकज खरकिया सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे।