
गोविंदपुर (धनबाद):विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की तीन सक्रिय शाखाएं गोविंदपुर, सरायढेला एवं उन्नति के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी मेडिकल्स, होटल मधुवन के सामने,जी.टी. रोड, गोविन्दपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 यूनिट रक्तदान किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के विधायक कॉमरेड चंद्रदेव महतो ने शिविर का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा रक्तदान मानवता की सेवा का श्रेष्ठतम रूप है, और मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.अभिनव गौरव एवं डॉ. नीतू श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जिन्होंने थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।आश्रफी हॉस्पिटल की ओर से बलबीर कुमार ने रक्त संग्रहण प्रभारी की भूमिका निभाई और संपूर्ण प्रक्रिया का तकनीकी संचालन किया।प्रतिभागी शाखाओं का नेतृत्व मारवाड़ी युवा मंच, गोविंदपुर शाखा के अध्यक्ष शैलेश बंसल,सचिव आशीष मित्तल,मंडल उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल,सदस्यगण बजरंग अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच, सरायढेला शाखा अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाला,सचिव विकास अग्रवाल,उपाध्यक्ष विशाल सावरिया,आई.पी.पी श्री प्रवीण केजरीवाल, विकास अग्रवाल (सचिव, सरायढेला शाखा) ने किया और सभी सदस्यों से रक्तदान हेतु प्रेरणा देने के साथ-साथ कार्यक्रम समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।साथ में मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल,सक्रिय सदस्या पायल मित्तल,सहयोगी संस्था नागरिक समिति, गोविन्दपुर,अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल,सदस्यगण: डॉ. आर. के. शर्मा, शकुंतला थे।नागरिक समिति ने आयोजन को सहयोग प्रदान कर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की।तीनों शाखाओं एवं नागरिक समिति की एकजुटता, सेवा भावना और समर्पण ने इस शिविर को एक प्रेरणादायक सफलता प्रदान की।सभी ने नारा लगाया रक्तदान करें-जीवन बचाएं।