
सिंदरी( धनबाद ): सिंदरी के रंगा माटी स्थित जय माता दी मंदिर में शनिवार को धूमधाम और हर्षोल्लास से मां बिपत्तारणि की पूजा की गई। रंगा माटी सिंदरी समेत पुरे धनबाद में महिलाओं में इस पूजा को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। ऐसी मान्यता है कि यह देवी दुर्गा के 108 रूपों में से एक है। बैशाख माह में रथयात्रा के तुरंत बाद के शनिवार या मंगलवार को यह पूजा होती है। भक्त मंदिरों में देवी के लिए भांति भांति के फल मिठाई आदि से उनकी पूजा तथा कथा सुनती है। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के मुख्य अतिथि धनबाद के युवा समाजसेवी तथा युवा संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने भी माता के दरबार में उपस्थिति दर्ज की तथा कोयलांचल वासियों के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना-प्रार्थना की। कमेटी के द्वारा दिलीप सिंह को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मंदिर कमेटी के संरक्षक तथा जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, अविनाश सिंह, हरेंद्र सिंह, भाई दा, कुमार राजेश, राजु पांडे, इंद्र मोहन सिंह, किशोर प्रसाद तथा आजसू पार्टी के जिला पदाधिकारी पवन शर्मा उपस्थित थे।