
बरवाअड्डा (धनबाद): मुर्राडीह काली मंदिर प्रांगण में बंगाली समाज द्वारा मां विपदतारिणी की पूजा धूमधाम से मनाया गया। झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति के प्रदेश सभापति रीना मंडल ने मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना कर अपने परिवार और पूरे झारखंड वासियों को हर विपदा से बचाने का मांगा आशीर्वाद।विपदतारिणी पूजा हर वर्ष आषाढ़ मास के रथ यात्रा के बाद शनि या मंगलवार को की जाती है। यह त्यौहार एक बंगाली त्योहार है जो देवी दुर्गा के एक रूप विपदतारिणी को समर्पित है। यह त्यौहार विशेष रूप से झारखंड और बंगाल में बंगाली समाज अपने परिवार के सुख, शांति और विपदाओं से सुरक्षा के लिए मनाते हैं। सभी महिलाएं एक दिन का उपवास रख देवी की पूजा करती है।पूजा में 13 प्रकार के फल, फूल और मिठाई चढ़ाए जाते हैं तथा पूजा के बाद, महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के हाथों में दुर्वा से बना लाल धागा बांधती है। बंगाली समाज की महिलाएं मां विपदातारिणी से अपने परिवार और समाज को हर विपदा और आपदाओं से बचाने की दुआ मांगती है। मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।