
धनबाद:रविवार 29 जून को बरनवाल युवा मंच के द्वारा अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल के वैवाहिक वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात महाराजा अहिबरन जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित बसंत प्रसाद बरनवाल, डॉ.बीरेंद्र कुमार बरनवाल, समरेंद्र नारायण प्रसाद,मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष बरनवाल युवा मंच धनबाद के द्वारा करके इस कार्यकर्म की शुरुआत किया गया। अध्यक्ष मनोज बरनवाल ने बताया की ये रक्तदान शिविर संस्था का 12वा शिविर है,आज के इस रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया,जो एसजेएएस ब्लड बैंक को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के सचिव सुनील बरनवाल,डॉ.बीरेंद्र बरनवाल, डॉ.रीना बरनवाल,सुमित बरनवाल,मयंक कुमार,अमित कुमार,नागेन्द्र बरनवाल,ललन बरनवाल,अतुल बरनवाल,चंद्र भूषण बरनवाल,अभिषेक बरनवाल,महेश बरनवाल,अमित बरनवाल,राजकिशोर बरनवाल,बिपिन बरनवाल,आनंद बरनवाल एवं मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष युवा मंच के अलाव पूरे सावित्री सेर्जिकेयर मेटरनिटी सेंटर एंड हॉस्पिटल के सभी स्टाफ, ब.यु.मं. महिला समिति धनबाद की सुनीता बरनवाल,रजनी बरनवाल,प्रतिभा कुमारी,कंचन बरनवाल,रूबी बरनवाल, डॉ. रीना बरनवाल, सुषमा बरनवाल इत्यादि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।