
अपर्णा पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन धनबाद: शनिवार को अपर्णा पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।इसकी शुरुआत बच्चों ने नृत्य प्रदर्शन के साथ किया।इस कैंप में नर्सरी से 2 तक के बच्चे शामिल थे जिसमें शिक्षा के साथ विभिन्न खेलों आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, योग, नो फ्लेम कुकिंग, बागवानी और वाटर डांस जैसी गतिविधियों में भाग लिया।बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक के.के सिंह ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगिण विकास भी होता है साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर मिलता है।प्राचार्य डॉ.अनुपम नायक ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के अंदर की कलात्मकता सामने आती है साथ ही उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। रेनू कौशल ने बताया अपर्णा पब्लिक स्कूल के मेंन ब्रांच और कुसुम विहार स्थित अपर्णा स्कूल के जूनियर विंग फेस टु में भी यह रोचक आयोजन हुआ। समर कैंप के आयोजन के लिए उपप्राचार्य प्रियदर्शनी, नेहा, नंदिनी सिंह, सुधा पटेल, सलोनी सिन्हा, संगीता, पीकु मुखर्जी, तनीषा ,सुप्रिया सेन ,उमा और दिव्या ने अपना योगदान दिया।उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए मस्ती भरा और यादगार अनुभव रहा।