
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक आवश्यक बैठक श्री श्यामल राय के आवास में संपन्न हुए उक्त बैठक में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सदस्य के बारे में विस्तारित चर्चा हुई, इस बैठक में झारखंड सरकार द्वारा बांग्ला भाषा का जो उपेक्षित मनोभावना प्रकट कर रही है, उसका जोर शोर से समिति ने विरोध किया तथा इस सभा में सदस्य के विषय में विस्तारित चर्चा हुई, उपरोक्त सभा में सदस्यता बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई सभा का अध्यक्षता श्री सार्थक चौधरी ने किया और इस सभा में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का संस्थापक श्री बेंगू ठाकुर, जिला अध्यक्ष सूचित रंजन मुखर्जी, राज्य कमेटी उपाध्यक्ष भवानी बंद्योपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष श्री शिबू चक्रवर्ती, श्री श्यामल राय, गोविन्दो ठाकुर, एडवोकेट सार्थक चौधरी, सोपन चैटर्जी, रक्तिमा सरकार, सोपन पाण्डेय, तरुण गोस्वामी, अमर नाथ सरकार, जमीनी पाल,बबलू सरकार, नंदा राय और अनेकों उपस्थित थे