
ऑल इंडिया लियाफी के पदाधिकारी ने जोनल मैनेजर को बुके एवं शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानितधनबाद:ऑल इंडिया लियाफी के पदाधिकारियों ने भारतीय जीवन बीमा निगम के नए जोनल मैनेजर परमेंद्र हरी साहब का बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित व अभिनंदन किया गया। ऑल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल ने अभिकर्ताओं की समस्याओं को विस्तार पूर्वक चर्चा की । चाहे वह समस्या डेथ क्लेम, मेडिक्लेम, ग्रुप इंश्योरेंस या ग्रेच्युटी का हो।श्री नयन ने अभिकर्ता एवं पॉलिसी धारकों का हर एक समस्या से जोनल मैनेजर एवं आर एम मार्केटिंग श्री पांडा साहब को अवगत कराया गया।जोनल मैनेजर एवं आर एम मार्केटिंग श्री पंडा साहब ने अभिकर्ता एवं पॉलिसी धारकों के सभी समस्याओं को समाधान करने का भरोसा दिलाया ।इस मौके पर ऑल इंडिया लियाफी के पूर्व मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, ऑल इंडिया लियाफी के संगठन मंत्री गंगा प्रसाद सिंह,जोनल कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद बरनवाल ,कार्यकारी सचिव शंभू कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, हजारीबाग मंडल के अध्यक्ष रतन कुमार सिंह, मंडल सचिव अनीश कुमार सिंह, पटना एक मंडल के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंहा, संयुक्त सचिव दीपक कुमार दीप, पटना मंडल 2 के अध्यक्ष रंजन शर्मा संयुक्त सचिव अनिल शर्मा, राजू यादव, बेगूसराय मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, सचिव संजय कुमार ,सहित कई ऑल इंडिया लियाफी के पदाधिकारी मौजूद थे।