
आज 22 मई 2025 को गायत्री मंदिर के प्रांगण में धनबाद की अग्रणी सामाजिक संगठन ऐशिका फाउंडेशन द्वारा एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 150 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में बांटा गया था। जिसमें आयु सीमा 3 वर्ष से 14 वर्ष की रखी गई थी। तीनों कैटेगरी के बच्चों को अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान घोषित किया गया। जिनको पुरस्कार, सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए उन्हें भी मेडल, सर्टिफिकेट एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा मौजूद थी। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान की घोषणा की एवं अपने हाथों से मेडल प्रदान की। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में रोहित कुमार एवं असीम मुखर्जी ने बच्चों की कला की बारीकियों को देखते हुए उनलोगों की सराहना की एवं बच्चों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया। इस मौके पर ऐशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता स्वर्णकार, सचिव हेमराज चौहान, संस्था के सलाहकार संतोष स्वर्णकार, मीडिया इंचार्ज श्रीकांत कुमार, मीडिया प्रभारी अनीश कुमार तथा संस्था के सक्रिय सदस्य मालती देवी, भुवनेश्वरी देवी, रीता देवी, सोनी देवी, सोनी भारद्वाज, पूजा झा, राधा देवी, महेश गुप्ता, जरीना खातून आदि उपस्थित थी।