
शिविर लगाकर बैंक एकाउंट से आधार को करें लिंकः उपायुक्तप्रखंड मुख्यालयों में भी शुरू हुआ आधार कार्ड निर्माण, छूटे हुए लोग विभिन्न बैंक शाखा/पोस्ट आफिस/बीआरसी के साथ प्रखंड कार्यालय में कराएं आधार निर्माण एवं अपडेट दस साल पुराना निर्माण हुए आधार कार्ड को आमजन कराएं अपडेट, शिविर का हो रहा आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आधार निगरानी समिति का किया बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देशसमाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव* ने *आधार निगरानी समिति* का बैठक किया। मौके पर *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी श्री शैलेंद्र कुमार, यूआइडी क्षेत्रीय कार्यालय रांचीके प्रतिनिधि, लीड बैंक मैनेजर, सहायक डाक अधीक्षक बोकारो आदि* उपस्थित थे।*उपायुक्त* ने आधार निर्माण केंद्र एवं आयोजित शिविर के प्रदर्शन की जानकारी ली। इस क्रम में डीपीओ यूआइडी ने बताया कि प्रखंडों में निलंबित आधार केंद्र को शुरू कर लिया गया है। *पेटरवार प्रखंड को छोड़ सभी प्रखंड कार्यालय (08), बीआरसी केंद्र (09), विभिन्न बैंक शाखा (26), पोस्ट आफिस (ब्रांच – सब पोस्ट आफिस) (81) में आधार निर्माण एवं अपटेड का कार्य* किया जा रहा है। आयोजित विशेष आधार शिविर में कुल *लगभग 15 हजार आधार में मोबाइल नंबर व त्रुटि में सुधार (अपडेट) का कार्य किया गया। वहीं, 02 हजार नये आधार कार्ड का निर्माण* हुआ है।समीक्षा क्रम में *लगभग 30 हजार बैंक खातों का आधार से लिंक नहीं* होने से डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) नहीं होने की बात सामने आयी। इस पर *उपायुक्त* ने लीड बैंक मैनेजर को शिविर लगाकर बैंकों में आधार से बैंक अकाउंट को लिंक करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम चास, सदर अस्पताल बोकारो, अनुमंडल अस्पताल बेरमो, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चास/बेरमो (तेनुघाट) आदि में नये आधार केंद्र स्थापित एवं निलंबित/असक्रिय मशीनों को सक्रिय करने, नये मानव बल को जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने आदि का निर्देश *यूआइडी क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि* को दिया। उन्होंने राज्य स्तर पर लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। *10 वर्ष से ज्यादा पूराने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आमजनों के बीच प्रचार – प्रसार करने* उन्हें आधार अपडेट कराने के लिए प्रेरित करने को कहा। वहीं, 05-07 एवं 15-17 आयु वर्ग वाले लोगों का बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए अभियान चलाने को कहा। पीवीटीजी समुदाय के लोगों एवं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण को लेकर शिविर लगाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा *विभिन्न एजेंडा पर चर्चा करते हुए सभी आयु वर्ग के शतप्रतिशत आधार सैचुरेशन, डाक्युमेंट अपलोड का कार्य, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए नया आधार पंजीकरण के उपरांत स्टेट पोर्टल के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण कारने* का निर्देश दिया। =========================*”नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ,”* =========================*जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112