
अभियान से जरूरतमंद व्यक्तियों को मिल रहा लाभ: उपायुक्तपहले दिन धनबाद जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडों के 17 ग्राम में लगा शिविर■जनजातिय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धरती आबा जन भागीदारी अभियान आज से धनबाद जिले में शुरू हुई। अभियान के पहले दिन आज धनबाद जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडों के 17 ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया। ■इसके अंतर्गत पीवीटीजी परिवारों एवं अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक के लाभुकों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें योजनाओं को लेकर जागरूक किया गया। ■शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिक्ल शेल टेस्टींग, पीएम किसान सम्मन निधि, जनधन योजना, आय/जाति/आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, केसीसी कार्ड आदि से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर संबंंधित पदाधिकारी कर्मी लोगों की समस्या सुनकर उसका निदान कर रहे थे।उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि अभियान से धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने संबंंधित पदाधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्या सुनने एवं उसका निदान करने का निदेश दिया है।