
धनबाद में भी रथयात्रा की धूम देखी जा रही है. हर वर्ष की भांति इस्कॉन धनबाद की ओर से सबसे बड़ी रथयात्रा निकाली गई.इस जगन्नाथ रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए. IIT ISM के छात्रों द्वारा बनाए गए हाईड्रालिक रथ पर प्रभु जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा को विराजमान किया गया. स्टीलगेट दुर्गा मंडप से रथ यात्रा पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ.धनबाद शहर में छह स्थानों पर रथ रुकी जहाँ लोगों ने प्रभु जगन्नाथ का दर्शन किया. भक्त नाचते गाते चल रहे थे.रथयात्रा के मार्ग पर नगर संकीर्तन भी किया गया.यह रथा यात्रा गोल्फ ग्राउंड पहुँचकर समाप्त होगी.गोल्फ ग्राउंड में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। गोल्फ ग्राउंड में 29 जून तक महोत्सव का आयोजन किया गया है.