धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मच के ऑन्कोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. वर्मा उपस्थित रहे। डॉ. वर्मा ने छात्रों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के कारण, लक्षण, रोकथाम और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में सुधार, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच से कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मुकुंद रविदास ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में स्वास्थ्य संबंधी संदेश फैलाने के लिए प्रेरित करना है।