धनबाद : (चित्रसेन) : बरवाअड्डा स्थित दिल्ली–कोलकाता हाईवे (NH-19) पर एक तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।आक्रोशित लोगों ने हाईवे के दोनों ओर सड़क जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही और यातायात बहाल कराने का प्रयास किया गया।